उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

आत्मसंतुष्टि मिशन के राजवर्धन सिंह राजू ने असहाय वृद्धा शव का कराया अंतिम संस्कार

हरदोई आजादनगर निवासी एक वृद्धा का निधन हो गया था। परिवार में लाचार पति और 2 बेटी व एक बेटे के अलावा कोई नहीं था। ऐसे में परिवार के सामने अंतिम संस्कार नहीं कर पाने का संकट खड़ा हो गया था। कोरोना महामारी के चलते आस पास के पड़ोसियों ने भी पीड़ित परिवार की मदद करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। सूचना मिलने पर आत्मसंतुष्टि मिशन के संरक्षक समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने स्वयं जाकर शव का अंतिम संस्कार कर परिवार को मदद पहुंचाई।
सामाजिक कार्यों के लिए लोकप्रिय राजवर्धन सिंह राजू संस्था ने असहाय परिवार का सहयोग किया। मामला शहर के आजादनगर मोहल्ले का है। यहां स्थानीय निवासी मक्कालाल की पत्नी 65 वर्षीय श्रीमती लड़ैती देवी का मंगलवार रात एक बजे हो गया था। उक्त परिवार में लाचार पति मक्कालाल सब इंस्पेक्टर पुलिस से रिटायर हुए लेकिन आज पूरी तरह से बेड पर बीमार पड़े हैं और उनके इकलौते बेटे अजीत कुमार व 2 बेटियों के अलावा कोई नहीं था। इसलिए आसपास के पड़ोसियों ने भी सहयोग करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अंतिम संस्कार करने तो दूर कोई पड़ोसी अथवा रिश्तेदार देखने तक नहीं आया। इसकी सूचना समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू को मिली। उन्होंने तत्काल स्वयं पहुंचकर सर्वप्रथम अजीत की माता का शव घर से निकलवाया। उसके बाद शव वाहन बुलवाकर शव को श्रवण देवी मंदिर स्थित श्मशान स्थल ले जाकर अंतिम संस्कार कराया। लोकप्रिय समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button