गांवों को मिले छोटी सरकार चलाने वाले, कहीं खुशी कहीं गम

कोंच। रविवार को कोविड के साए में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद गांवों को अपनी छोटी सरकार चलाने वाले मिल गए हैं। मतगणना के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है और जीत हार की समीक्षाओं का दौर लगभग हर गांव में चल रहा है।
कोंच ब्लॉक की मतगणना एसआरपी इंटर कॉलेज परिसर में रविवार की सुबह से शुरू होके सोमवार की सुबह तक जारी रही। मतगणना के दौरान प्रधान एवम बीडीसी सदस्यों की जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों/शुभचिंतकों ने नवनिर्वाचित प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों को फूल मालाएं पहना कर खुशी जाहिर की। घोषित परिणामों में प्रधान पद पर ग्राम पंचायत छिरावली से प्रियंका, बिलायां से मांडवी, सतोह से ममता, बिरासनी से अनुराधा, अमीटा से कमलेश, भरसूड़ा से रामजी, गुमावली से विजय कुमार, जखौली से देशराज, जमरोही खुर्द से सुधा, बस्ती से मानवेन्द्र सिंह, चमरसेना से मीनू पटेल, भदेवरा से भानुप्रताप, पचीपुरा कलां से रागिनी, लौना से प्रेमप्रकाश पटेल, अटा से कृष्णकांत, कुंवरपुरा से रामशंकर, छानी से कमलेश, पहाड़गांव से कपिल देव, नरी से सिद्धार्थ, भेंपता से राघवेंद्र, किशुनपुरा से विनोद, खैरी से माया, चमेंड़ से हनुमंत सिंह, कूंड़ा से मैदा देवी, बरोदा कलां से जयंती, परैथा से कैलाश, बोहरा से कुसुमलता, जुझारपुरा से महेंद्र, असूपुरा से प्रेमवती, कुदरा बुजुर्ग से रवीन्द्र पाल, भड़ारी से गोपालदास, कुदारी कोंच से विनीत, गेंदोली से अपूर्वा गुर्जर, सामी से आनंद पचौरी, पचीपुरी से नीतू पटेल, हिंगुटा से आरती, चंदुर्रा से रवीन्द्र अहिरवार, पिरौना से प्रीति यादव, चांदनी से दयाशंकर, इंगुई कलां से सोहराब खां, इंगुई खुर्द से सीमा, चमारी से नौशाद आलम, बिरगुवां खुर्द से राघवेंद्र, अंडा से सुनीता, दिरावटी से संतोषी देवी, पड़री से सुरेन्द्र कुमार, बिरगुवां बुजुर्ग से रवीन्द्र, भदारी से सुषमा, कैथी से राधा, घुसिया से गोमती, इमलौरी से नरेशचंद्र, ताहरपुरा से जितेंद्र पटेल, कौशलपुर से राजकुमार, पनयारा से श्रीकांत पटेल, सिमिरिया से संदेश निरंजन ने अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को हरा कर प्रधानी हथियायी।