लंबे इंतजार के बाद चली ट्रेन का फिर थमा पहिया, स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

बेनीगंज। कोरोना वायरस से यात्रियों के बचाव को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने बीते वर्ष कानपुर से बालामऊ जक्सन होते हुए सीतापुर बुडवल तक जानें वाली पैसेंजर ट्रेन को पूरी तरह बंद कर दिया गया था जिससे सीतापुर आदि को जानें वाले यात्रियों को असुविधाओं के साथ लाखों छोटे छोटे फेरी दुकान दरों की रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हुआ जिसके बीच लाक डाउन समय में कानपुर वाया बुडवल रेलवे ने लाइन विद्युतीकरण का निर्माण कार्य भी लगभग 70 प्रतिशत तक करा लिया हांलांकि इस रूट पर विद्युत इंजनों का संचालन प्रारम्भ नहीं किया जा सका ट्रेनो के संचालन सम्बंधी वार्ता के दौरान स्टेशन मास्टर चंद्र सेन ने बताया कि 16 अप्रैल से चली ट्रेन को सप्ताह भर चलाकर 24 अप्रैल को पुनः रोक दिया गया है डिवीजन सीनियर डी ओ एम मुरादाबाद अनुसार अगले आदेश तक ट्रेनें बंद रहेंगी सप्ताह भर चली ट्रेनों में बढ़े किराए के बारे में उन्होंने कहा पहले 10 रुपए की अपेक्षा अब मिनिमम किराया 30 कर दिया गया है। ट्रेनों के संचालन से स्टेशन पर चहल पहल बनी रहती थी अब सन्नाटा पसरा रहता है जिससे हम रेल कर्मियों का समय कटना मुुश्किल सा लगता है।