कर्फ्यू के दौरान उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

पिहानी। शनिवार को कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा व हवा में डंडे भी लहराए। पुलिस की सख्ती को देखकर कर्फ्यू के दौरान निकल रहे राहगीर, दुकान खोले दुकानदार व चठिया जमाए बैठे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस अब पूर्णतया कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के मूड में घूम रही है।
बताते चलें कि कस्बे के दुकानदार व कस्बे वासी कोरोना के संक्रमण को लेकर बेपरवाह है कर्फ्यू के दौरान यह बेपरवाह लोग कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन करते हैं। ऐसे लोगों के साथ पुलिस ने आज शक्ति के साथ पेश आयी। कोतवाल महेश चंद्र की अगुवाई मे एसआई मुकुल दुबे, कस्बा इंचार्ज धीरेंद्र यादव, एसआई राजेंद्र प्रसाद, एसआई नरेंद्र सैनी, राजेश यादव, शुभम यादव, रिंकू यादव, नितिन गिरी, आरपी दिवाकर समेत लगभग एक सैकड़ा पुलिसकर्मियों ने बस स्टॉप से लेकर बंदर पार्क, कटरा बाजार, सकूर पार्क, जामा मस्जिद, ब्लॉक रोड, गोपामऊ चुंगी, इस्लाम गंज बाजार, मोहल्ला नागर, भाटन टोला समेत पूरे कस्बे में पैदल गस्त किया। पैदल गश्त के दौरान बिना मास्क बेवजह घूमने वाले लोगों को पुलिस ने कड़ी फटकार लगाते हुए हवा में डंडे भी लहराए।