उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

ड्यूटी में अनुपस्थित अधिकारीयों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में सीडीओ ने माँगी रिपोर्ट

हरदोई मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 सम्पन्न कराने हेतु कार्मिको की ड्यूटी लगायी गयी थी। जिसमें से एआरटीओ, एलडीएम, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, बैंक आफ इंडिया, बेसिक शिक्षा, कृषि, जिला कार्यक्रम, माध्यमिक शिक्षा, पंचायत, पशु, जिला उपसम्भागीय, कोरपोरेट बैंक, विकास, जिला पूर्ति, भूमि संरक्षण, पीएनबी बैंक, कोषागार, संगणक, समाज कल्याण, पी.जी. कालेज, स्वास्थ्य, सेन्ट्रल बैंक, वाणिज्य कर, वन, चकबन्दी, तहसील सदर, नगर पालिका परिषद हरदोई, नगर पंचायत पाली, नलकूप, असिस्टेंट ब्रांच आंकिक, आईटीआई तथा लोक निर्माण विभाग के बनाये गये। कुल 476 पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दिनांक14 अप्रैल को निर्धारित पार्टी प्रस्थान स्थल पर अनुपस्थित रहे है। इससे स्पष्ट है कि उक्त कार्मिकों द्वारा पंचायतीराज अधिनियम के प्राविधानों का उल्लघंन किया गया है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त कार्मिकों के विरूद्व विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए की गयी कार्यवाही से 5 मई की सायं काल तक अनिवार्य रूप से अवगत करायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button