मतगणना शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विध्न कराने के पूर्ण जिम्मेदारी जोनल मजिस्ट्रेटों की होगी : जिलाधिकारी

हरदोई। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि 2 मई को होने वाली पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतगणना शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्विध्न सम्पन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती में आंशिक संशोधन नये जोनल मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि ब्लाक भरावन में उप जिलाधकारी सदर सौरभ दुबे के स्थान पर जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय को, कोथावां में सहा0 अभि0 रा0 जल प्रबन्धन योजना ब्रम्हपाल सिंह के स्थान पर डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर राकेश कुमार को, बावन में सहा0 अभि0 लो0 नि0 वि0 खण्ड-2 सन्तोष कुमार त्रिपाठी के स्थान पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ दुबे को तथा मल्लावां में उप प्रभागीय वनाधिकारी विमल कुमार आनन्द के स्थान पर उप जिलाधिकारी विजय सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय बुद्वदेव द्विवेदी, सहा0 अभि0 शारदा नहर सुभाष चन्द्र गौतम व रशिक बिहारी गुप्ता, अधि0 अभि0 नलकूप विकास दिवाकर तथा जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता को आरक्षित जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है तथा नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये है कि अपने संबंधित विकास खण्ड पर 2 मई को प्रातः 7 बजे पहुंचकर पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतगणना निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय बनाकर कानून व्यवस्था एवं शान्ति के साथ निष्पक्ष व निर्विध्न कराने का पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।