कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर्स व उनकी टीम को किया सम्मानित

हरदोई। आज एक ओर जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वही दूसरी तरफ कुछ खबरे दिल को सुकून देती है। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाकर एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया।
डॉ. हरिशंकर मिश्र ग्रुप ऑफ कॉलेज, मलिहामऊ के तत्वावधान में लखनऊ रोड पर स्थित 100 शैयायुक्त कोविड एल-2 हॉस्पिटल में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कोरोना महामारी में तैनात डॉक्टर समीर वैश्य, डॉ. क्रान्ति कुमार, डॉ. कोमल शर्मा, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अजय सोनी, डॉ. यदुराज, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. संजय चौधरी, डॉ.गौरव के साथ निरंतर सहायता कर रही स्टाफ नर्स रंजना, कीर्ति कुशवाहा, अर्चना, कल्पना रावत, गीता पाल, गरिमा, अनीता देवी, शिवानी, साक्षी ओमर, रमा आदि को सम्मानित कर संस्था प्रमुख समाजसेवी धनंजय मिश्र ने कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट करते हुए कहा कि आप सभी की सेवा सबसे बड़ी है जिसे शब्दो मे व्यक्त नही किया जा सकता। आप सभी बिना लालच, बिना स्वार्थ, बिना किसी नाम के एक फौजी की तरह कार्य कर रहे है जो सराहनीय है। उनके साथ पूर्व प्रमुख सुरसा स्व. संजय मिश्र के सुपुत्र डॉ. शुभम मिश्र, डॉ. पंकज मिश्र,शैशव त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।