शत प्रतिशत मतदान व पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को विशेष प्रशिक्षण हेतु हुई बैठक

▪ कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मंच के वालंटियर्स शत प्रतिशत मतदान हेतु करेंगे प्रयास
उरई। वर्तमान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप व प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव एवं पंचायती राज ब्यवस्था के लोकतांत्रिक स्वरुप को सुदृढ़ बनाये रखने में हम सबकी विशेष भूमिका को लेकर सामाजिक संगठन बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच ने अपनी टीम के साथ शत प्रतिशत मतदान व पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को विशेष प्रशिक्षण हेतु रणनीतिक बैठक कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए गणेश धाम उरई में की।
पंचायत राज अधिकार पर कार्य व लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने एवं पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच ने जिले में पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करने बाले प्रत्याशियों के लिये चुनाव पूर्व चुनाव जागरूकता व चुनाव बाद पंचायत के सशक्तिकरण के लिए (यदि जीतेंगे तो कैसे अपनी जिम्मेदारी व जबाबदेही निभाएंगे और यदि हारेंगे तो कैसे आप जिम्मेदारी व जबाबदेही निभाना सिखायेंगे) विशेष प्रशिक्षण देने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे। जिसमे जिले से आज तक 461 प्रत्याशियों ने आवेदन किये है जिसमे 352 ग्राम प्रधान हेतु व 109 बीडीसी पद हेतु आवेदन आये है। जिसमे कुठौंद ब्लॉक से 114, कदौरा ब्लॉक से 119, जालौन ब्लॉक से 99, महेवा ब्लॉक से 129 आवेदन ऑनलाइन गूगल लिंक से प्राप्त हुए है और भी आवेदन अभी आ रहे है। युवा शक्ति ब्लॉक कोर्डिनेटर नरपाल सिंह पाल कुठोंद, जावेद खान महेवा, दीपा बौद्ध कदौरा व जितेन्द्र जालौन ने कहा की हमने अपने अपने ब्लॉक में पंचायत स्तर पर जाकर प्रत्याशियों से संपर्क व बातचीत की व उन्हें शुभकामना पत्र दिए एवं गावं में सभी प्रत्याशियों एवं समुदाय के साथ खुली आमसभा के माध्यम से गावं के मुद्दों/मांग पत्र को रखा व गावं के विकास के एजेंडे पर चर्चा की है। आशीष डिप्टी साईट लीड ने ऑनलाइन आवेदनों के आंकड़ों को रखा वही मंच व अलग लगा संस्था/संगठन के कार्यकर्ता रीता देवी विश्वकर्मा, रामकुमार गौतम, के. के. प्रजापति, राजेश्वरी गौतम, रमेशचंद्र, प्रदीप यादव व अब्दुल आलम आदि ने बताया की हमने जब गावं स्तर पर जाकर देखा है इस बार पंचायत चुनाव में युवा व महिलाओं का बड़ा उत्साह है और वह इस चुनाव में भागीदारी कर रहे है, लेकिन वही बहुत ही कम येसे उम्मीदबार है, जिनको पंचायत राज की सही जानकारी हो, अत: इन प्रत्याशियों को हमे पंचायत के सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रशिक्षण देने की जरूरत है। बैठक में बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया कि वर्तमान में लगातार बढ़ती कोरोना महामारी व इसी बीच होने बाले पंचायत चुनाव में हम सबको विशेष सतर्कता व रणनीति के साथ काम करने की जरूरत है उसी दिशा में मंच ने अपने सभी गावं गावं के वालंटियर्स को निर्देशित व प्रशिक्षित किया है, उनके ब्लॉकबार व्हाट्सअप ग्रुप बनाये गए है व सभी को जिम्मेदारी दी है अपनी अपनी पंचायत में स्वयं का ध्यान रखते हुए लोगों की भी मदद करनी है व शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रयास करना है व मंच को प्राप्त 461 ग्राम प्रधान, बीडीसी के सभी प्रत्याशियों को कोरोना को देखते हुए अभी ऑनलाइन व बाद में फिजिकल रूप में विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षत करेगी ताकि वो अपनी पंचायत को सशक्त बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभा सकें।