उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
फोन कॉलों पर पूँछी गयी जानकारी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें : सीएमओ

हरदोई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया है कि कोविड-19 महामारी में दूरभाष पर आम जनसामान्य को चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराने हेतु शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज मिश्रा मो0 नम्बर 9565834371, फिजीशियन डॉ. प्रतीक नलवा मो0 नं0-7985420470, ईएनटी सर्जन डॉ. जगत नारायण तिवारी मो0नं0-9005684434, फिजीशियन डॉ. आदित्य झिंगरन मो0 नं0-7800770215, सर्जन डॉ. सुरजीत सिंह मो0 नं0-9415514134 तथा सर्जन डॉ. अशोक प्रियदर्शी मो0 नं0-9450377992 को जिला चिकित्सालय में तैनात किया गया है। श्री त्रिपाठी ने नामित विशेषज्ञ चिकित्सकों को निर्देश दिये कि दूरभाष पर प्राप्त कॉलों पर परामर्श हेतु चाही गयी जानकारी प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।