उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

जागरूकता के जरिए आग पर पाएंगे काबू

कछौना। वर्तमान समय में गर्मी का मौसम होने के कारण व खेतों में किसानों की खरीफ की फसल में छोटी से सावधानी हटने के कारण एक बड़ी घटना घट जाती है। जिससे व्यक्तिगत हानि के साथ राष्ट्र संपत्ति का नुकसान होता है। छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखा जाए तो आग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। आम जनमानस की जागरूकता व सहभागिता से आसमय होने वाली आग की दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकता है, क्योंकि सरकारी संसाधन व कर्मचारी सीमित है। अग्निशमन अधिकारी ने मुख्य बातें बताते हुए आम जनमानस में जागरूकता के लिए बताया फायर ब्रिगेड आपके मित्र के रुप में हैं। गर्मी के समय आग अपने मायके में आ जाती है। छप्पर बंधे स्थान पर दीपक सावधानी पूर्वक रखें। सिगरेट, बीड़ी, धूम्रपान करने के बाद उसे रास्ते में न फेंके। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत लाइन काफी जर्जर है। जिसकी स्पार्किंग व तार टूटने की घटनाओं से किसानों की फसल जल जाती है। गैस सिलेंडर व रेगुलेटर का सही तरीके से प्रयोग करें। कंबाइन मशीन द्वारा फसल की कटाई के बाद बिल्कुल अवशेष न जलाए। अवशेष जलाने से अग्निकांड की संभावनाएं बनी रहती हैं। खुले रुप से पेट्रोल डीजल की बिक्री पर रोक लगाई जाए। अवैध गैस रिफलिंग के व्यवसाय पर रोक लगाई जाए। माचिस छोटे बच्चों के हाथों में न दी जा रात में सोने से पहले गैस सिलेंडर को अवश्य बंद कर दें। खेतों में खड़ी फसल आग लगने पर उसके आगे जुताई कर दें। जिससे आग पर काबू पाया जा सके। अपने मकान, दुकान, कारखाना व भवनों में अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें। बालू की भरी बाल्टी भरकर रखें। आग लगने पर अग्निशमन आपातकालीन सेवा 112, जिला हरदोई सदर 9454418700 व संडीला 9454418703 पर कॉल करके निःशुल्क सेवा ले सकते हैं। आप सब की छोटी-छोटी जागरूकता से आग की घटनाओं से काफी हद तक अंकुश लगाकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button