जनता से किया हर वादा होगा पूरा : गजेंद्र वर्मा

उरई। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी धीरे धीरे तारीख के नजदीक आते हुए बढ़ती चली जा रही है। यह स्पष्ट तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा। प्रत्याशी अपनी रात अपने घर की जगह ग्रामीण क्षेत्र में अपने पुराने मित्रों और रिश्तेदारों के यहां बिता रहे हैं क्योंकि वह एहसास दिलाना चाहते हैं कि वह क्षेत्र को विकास की राह पर ले जाएंगे और उनकी समस्या भी सुनेंगे। भाजपा ने मई जिला पंचायत सीट से गजेंद्र वर्मा पर अपना दांव खेला है। साफ और स्वच्छ छवि वाले भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र को हर गांव में जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक के प्रत्याशियों ने जो वादे किए उन वादों पर वह कितना खरा उतर पाए जनता बखूबी जानती है। वादे सिर्फ वादे ही रह गए। एक बार चुनने के बाद दोबारा प्रत्याशी ग्रामीणों से मिलने तो दूर उनकी समस्या तक सुनने नहीं आए इसलिए ऐसे प्रत्याशी चुनें जो उनके बीच रह सकें व उनकी समस्याएं सुन सकें और दुख दर्द दूर कर सकें। अभी तक हमने बिना किसी पद के बिना किसी लाभ के जनता की जो मदद की जनता बखूबी जानती है और हर क्षेत्र में जो हमें सम्मान और सहयोग मिल रहा है इससे यह साबित हो रहा है कि दौड़ में हमारे सिवाय कोई नहीं है क्योंकि जनता अब विकास की ओर रुझान कर रही है। गजेंद्र ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि उन्होंने विकास को लेकर जो वादे किए हैं उनको हर हाल में पूरा करेंगे। बस लोगों का जीत रूपी आशीर्वाद उन्हें मिल जाए। भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है इसलिए उन्हें भी सर्वसमाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है।