कोरोना वायरस का नहीं किसी को भय कपड़ा मंडी परचूनी की दुकानों पर लग रही भीड़

बेनीगंज/हरदोई। नगर पंचायत बेनीगंज कोतवाली के पास सदर कपड़ा मंडी में दुकानदार कोरोना वायरस संक्रमण रोग से बचने के लिए सभी नियम कानून को दरकिनार करते हुए भेड़ बकरियों की तरह भीड़ को जमा कर धड़ल्ले से दुकानदारी कर रहे हैं ऐसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर यह संक्रमण रोग बहुत जल्दी से फैलता है इसके बाद भी यह दुकानदार अपनी व तमाम लोगों की जान जोखिम में डाल कर इस संक्रमण रोग से बचने के लिए कोई बचाव न करते हुए सभी की जान से खिलवाड़ कर रहे है न यह हाथों में गिलप्स, मुंह पर माक्स इसके अलावा दुकानों पर आने-जाने वाले तमाम लोगों से मिलने के बाद जो सैनिटाइजर साबुन से हाथ धोना है यह वह भी नहीं कर रहे है और तो और एक मीटर का डिस्टेंस भी नहीं बनाए है जो सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है नगर की इस भयानक स्थिति को देखते हुए लोगों में भय का माहौल बना है इसके बाद न प्रशासन कोई सख्ती अपना रहा है और न ही पुलिस प्रशासन बताते चलें कि कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर कोतवाली परिसर में संभ्रांत व्यक्तियों एवं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के बीच कई बैठकें भी की जा चुकी है जिनमें सभी को इस महामारी के संबंध में आगाह किया जा चुका है फिर भी लोग उदासीनता बरत रहे नगर में भीड़ भाड़ जैसे मामले की हवा उड़ने के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि सहालक का समय है दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया जाएगा वही समाचार लिखे जाने तक नगर पंचायत के जिम्मेदारों का कोई बयान सामने नहीं आया है आज हमारी यह अनदेखी और लापरवाही कल हमारे लिए खतरनाक साबित होगी अभी भी समय है कोरोना संक्रमण वायरस से जीतना है तो नियमों का पालन करें।