उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पूर्ण हुआ मतदान

संडीला/हरदोई। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी लोगों में मतदान को लेकर इस बार काफी उत्साह देखने को मिला बता दें कि ब्लाक संडीला के 263 मतदान स्थलों पर 61 प्रतिशत, कोथावां के 223 पर 60 प्रतिशत, कछौना 203 पर 64 प्रतिशत, भरावन 252 पर 58 प्रतिशत, बेंहदर 234 पर 62 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं कुछ मतदान स्थलों पर एवं बाहर प्रत्याशियों की आपस में नोकझोंक होती दिखी तो कहीं पुलिस का लाठी चार्ज दिखाई दिया। इसके साथ ही पहली बार वोट डाल रहे मतदाताओं में उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिली। तो कहीं-कहीं पोलिंग बूथों पर जमकर कोविड-19 की धज्जियां भी उड़ाई गई।