आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज मुस्लिम संगठन व एआईएमआईएम ने नारेबाजी कर दिया ज्ञापन

कोंच। मुस्लिम समुदाय के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से खफा मुस्लिम संगठन व एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिसर में नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और गलत टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन कोतवाली के एसएसआई राजेश सिंह को सौंपा।
तहफ्फुजे नामूसे रिसालत एक्शन ट्रस्ट यूनिट कोंच के सदस्य हाफिज मोहम्मद शहनवाज रजा, रहीस अंसारी, काजिम अली, साकिब अख्तर, उमर अली के अलावा एआईएमआईएम की यूथ बिंग के जिलाध्यक्ष इमरान रजा कुरैशी, वाहिद कुरैशी, रहीस अंसारी आदि कार्यकर्ताओं ने बरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह को अलग अलग ज्ञापन देकर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती व उनके साथियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि उक्त आपत्तिजनक टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय आहत है और सामाजिक सद्भाव में खलल डालने की नापाक कोशिश की जा रही है। उक्त ज्ञापन की प्रतियां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग को भी प्रेषित की गई है।