अपराधउत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

हत्यारोपी ने हवालात में हाथ की नस काटकर किया आत्महत्या का प्रयास

घायल होनेे पर तत्काल दाखिला कर हत्या का किया खुलासा
कई दिन से था हिरासत में, पुलिस के मुताबिक रविवार को हुई गिरफ्तारी
कोंच। रविवार को उस समय कोतवाली में हड़कंप मच गया जब टोपोर हत्याकांड के अभियुक्त श्यामू परिहार ने पुलिस हिरासत में रहते अपने गुप्तांग सहित शरीर पर कई जगह ब्लेेड मार लिए जिससे वह लहूलुहान हो गया। यह देख कर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन उसे लहूलुहान हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पुलिस ने कड़ी निगरानी में उसका उपचार कराया। हालत गंभीर होनेे के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस पूरेे घटनाक्रम के दौरान भारी पुलिस बल सीएचसी में ड्रेसिंग कक्ष को घेेरे रहा और किसी भी मीडियाकर्मी को उसके फोटो तक नहीं निकालने दिए। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों सेे श्यामू पुलिस की कस्टडी में था लेकिन आज की घटना के बाद बदहवास पुलिस ने आनन फानन श्यामू की रविवार को ही गिरफ्तारी दिखा कर उसका दाखिला कर दिया और मामले का खुलासा कर डाला। मृतक की बाइक भी पुलिस ने हत्यारोपी के पास से बरामद कर ली है।

गौरतलब है कि 30 मार्च को सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अटा और टोपोर के बीच निर्जन स्थान पर बने जनकपुरी मंदिर परिसर में हनुमान मंदिर के नीचे बेसमेेंट से एक युवक रणजीत निवासी ग्राम सुलखना थाना रेंढर का रक्तरंजित शव बरामद हुआ था। इस मामले में मृतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले पुलिस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त श्यामू परिहार तक पहुंच गई थी और उसे गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इसका खुलासा न करके पुलिस गुप्त स्थान में रख कर उससे पूछताछ करती रही।

रविवार को श्यामू के हाथ कहीं सेे ब्लेेड लग गया और उसनेे अपनेे गुप्तांग, गर्दन और हाथ काट डाले जिससे वह लहूलुहान हो गया। श्यामू की यह स्थिति देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन उसे अपनी गाड़ी में डाल कर सीएचसी ले गई। देखतेे ही देखतेे सीएचसी में भारी पुलिस फोर्स इकट्ठा हो गई और जिस ड्रेसिंग कक्ष में उसका उपचार हो रहा था उसकी तगड़ी नाकाबंदी की गई थी। वहां पहुंचे मीडियाकर्मियों को अंदर के फोटा तक नहीं लेनेे दिए गए। सीओ राहुल पांडे भी सीएचसी पहुंच गए थे, उन्होंनेे श्यामू की हालत देखी और अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देेश दिए। प्राथमिक उपचार के बाद श्यामू को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

पूरे मामले की जांच कराई जा रही है – एसपी
रविवार को पुलिस हिरासत में हत्यारोपी द्वारा धारदार चीज से अपने को लहूलुहान करने के मामले में पुलिस कप्तान से जब पूछा गया तो उन्होंनेे बताया कि मामला गंभीर है और पूरे मामलेे की जांच कराई जा रही है। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, मामले की जांच सीओ कोंच को दी गई है, उनसे रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

बड़ा सवाल : हत्याभियुक्त तक कैसेे पहुंचा ब्लेड
इस पूरे घटनाक्रम के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर हत्याभियुक्त के हाथों तक ब्लेेड कैसे पहुंचा जबकि किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान ही उसकी तलाशी ले ली जाती है और शरीर पर पहने गए कपड़ों के अलावा उसके पास कुछ भी नहीं रहने दिया जाता है। पुलिस से इतनी बड़ी चूक कैसेे हुई, यह जांच का बिषय हो सकता है।

ड्यूटी चार्ट तलब किया सीओ नेे
पुलिस हिरासत में हत्याकांड के अभियुक्त द्वारा धारदार चीज से खुद को लहूलुहान कर लेनेे के बाद विभाग में खलबली मची है और अधिकारी इस मसले को लेकर खासे गंभीर हैं। सूत्रों से जानकारी में बताया गया है कि सीओ राहुल पांडे ने कोतवाली के मुंशियाने से रविवार का ड्यूटी चार्ट तलब किया है। समझा जा रहा है कि वह इस पूरे मामले की रिपोर्ट बना कर पुलिस अधीक्षक को भेज सकते हैं।

समझाबुझा कर ड्रेेसिंग रूम से निकाला गया श्यामू
आनन फानन में कोंच सीएचसी में भर्ती कराए गए श्यामू का उपचार होता तब तक तमाम मीडिया कर्मी आ चुके थे और पुलिस उनसे बचने के उपाय ढूंढ रही थी। कोंच से जिला अस्पताल रेफर किए गए श्यामू को पुलिस ने पहले ही ड्रेसिंग रूम में तोता जैसा पढा दिया कि मीडिया के सामने अपनी जबान तक नहीं खोलोगे। हुआ भी यही, माडियाकर्मी श्यामू से सवाल पर सवाल दागतेे रहेे लेेकिन उसने एक का भी जबाब नहीं दिया। यहां तक कि बाद में सीएचसी के डॉक्टर भी मीडिया के सामने नहीं आए।

रिप्लेसमेंट में खड़ी एम्बुलेंस से भेजा गया घायल
घटना के बाद से ही पुलिस के हाथ पांव फूले थे, पुलिस बस इतना इंतजार कर रही थी कि किसी तरह जल्द से जल्द घायल श्यामू कोंच से निकाला जाए सो आनन फानन में पुलिस ने 108 में कॉल कर कोंच सीएचसी में खड़ी रिप्लेसमेंट की 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। एम्बुलेंस में न तो ऑक्सीजन था और न पैरदान था। ऐसी खटारा एंबुलेंस से राम भरोसे ही घायल को जिला अस्पताल भेजा गया।

सीएचसी से पहले कोतवाली में ही दिया गया था उपचार
हत्यारोपी श्यामू ने अपने अंगों पर ब्लेड से हमला कर अपने को लहूलुहान कर लिया और जैसे ही पुलिस की नजर उस पर गई तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पुलिस मामले को दबाने में लग गई। पुलिस ने सीएचसी से पहले कोतवाली में ही उसकी ड्रेसिंग की गई थी लेकिन जब उससे कुछ काम नहीं चला तो उसे सीएचसी ले जाना पड़ा।

(रिपोर्ट : पी. डी. रिछारिया, कोंच)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button