सीओ राहुल पाण्डेय ने टोपोर हत्याकांड का किया खुलासा

– हत्या के पीछे का कारण श्यामू की तथाकथित पत्नी से मृतक का बातचीत करना
कोंच। 29/30 की रात टोपोर और अटा के बीच जनकपुरी मंदिर परिसर में सुलखना के रहने बालेे रणजीत की पत्थरों से कूंच कर की गई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए सीओ राहुल पांडेे नेे बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी श्यामू परिहार निवासी गोवर्धनपुरा को रविवार को ग्राम भेंड़ सेे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास सेे मृतक की बाइक जिसे वह लेकर भागा था, भी बरामद कर ली गई है।
सीओ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि श्यामू ने अकेले ही हत्या की घटना को अंजाम दिया हैै। इसके पीछेे उसकी तथाकथित पत्नी सेे मृतक रणजीत का बातचीत करना था जिससे श्यामू को चिढ होती थी। 29 मार्च की शाम श्यामू सुलखना पहुंचा और शराब पिलाने के बहानेे रणजीत को ले गया। इसके बाद उसने अटा टोपोर के बीच सुनसान में बनेे मंदिर परिसर में पहुंच कर रणजीत को इतनी शराब पिलाई कि वह धुत हो गया। इसके बाद श्यामू नेे वहां पड़े पत्थरों सेे उसका चेहरा कुचल कर हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए हनुमान मंदिर के नीचे बनेे तलघर में डाल दिया तथा मृतक की बाइक लेकर मौके सेे फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिशें मारीं। रविवार की सुबह ग्राम भेंड़ में शिवा ट्रेडर्स के पास से उसेे गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ नेे बताया कि उसके खिलाफ जनपद के रेंढर और जालौन थानों में दहेज उत्पीडऩ, हत्या के प्रयास आदि मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। जिले के पुलिस कप्तान की ओर सेे उस पर पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित था। गौरतलब है कि इस हत्या के मामले मेें मृतक के भाई इंद्रजीत ने श्यामू सहित चार लोगों के खिलाफ नामजदगी कराई थी। अन्य तीन को लेकर पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
(रिपोर्ट : पी. डी. रिछारिया, कोंच)