घर में घुस कर महिला से छेड़छाड़ की

कोंच। अपने घर में काम कर रही एक महिला को मोहल्ले के ही दो लोगों ने बुरी नीयत से दबोच लिया। विरोध करने पर महिला के साथ उन दोनों ने मारपीट कर दी और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। उनकी धमकी से महिला इतनी डर गई कि चार पांच दिन वह घर से ही नहीं निकली।
कस्बे के मोहल्ला गोखलेनगर निवासी एक महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 29 मार्च की शाम लगभग पांच बजे जब वह घर के भीतर घरेलू कामों को निपटा रही थी तभी मोहल्ले के ही दो युवक शराब के नशे में धुत होकर उसके घर के अंदर आ गए और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। जब उसने विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए उसकी लात घूंसों से पिटाई कर दी। जब वह बचाव के लिए चिल्लाई तो दोनों उसेे जान से मारनेे की धमकी देतेे हुए भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला उन छिछोरों की धमकी से किस कदर डरी हुई है कि उसेे पुलिस से शिकायत करने के लिए आने में पांच दिन लग गए।