जिलाधिकारी ने किया पैक्स पैड द्वारा निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा पैक्स पैड द्वारा निर्माणाधीन बस स्टैंड उरई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण रूप से पारदर्शी ढंग से कराए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी द्वारा बस स्टैंड पर गंदगी एवं नाली की साफ सफाई न होने कारण कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि निरंतर साफ सफाई करवाते रहें। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा बस स्टैंड पर बनी हुई दुकानों का भी निरीक्षण किया गया जिनमें कुछ दुकानों की छत क्षतिग्रस्त पाई गई जिस पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल रूप से दुकानों की छत की मरम्मत कराई जाए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन बस स्टैंड में हाल का भी निरीक्षण कर जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन बस स्टैंड के कार्य में तेजी लाएं तथा साथ ही सभी यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाए जाने की बात की। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, एआरएम को निर्देश दिया कि इस कार्य की जो अभी तक की आख्या हो तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।