यमुना तट पर दीप दान व भजन संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कालपी। कालपी तहसील क्षेत्र में होली का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया तथा यमुना तट पर मेला का आयोजन संपन्न हुआ।
होली के त्यौहार को लेकर नगर में होली जलने वाले स्थलों पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। वहीं अगले दिन उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के आवास पर पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी, नायब तहसीलदार पंकज यादव, सत्यम पांडेय एड. सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों ने टेसू के फूल व गुलाल के साथ होली खेली। वहीं श्याम पैलेस कालपी में होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादौन व पूर्व विधायक डा. अरुण मेहरोत्रा के आवास पर भी होली मनाई गई।
इसके अलावा कोतवाली कालपी में आरके सिंह की मौजूदगी में होली मनाई गई। इसके अलावा भाई दूज में घुमंतू हसंतू क्लब द्वारा होली मिलन कार्यक्रम बिहारी जी घाट किलाघाट कालपी में मनाया गया तथा यमुना तट पर दीपदान व भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह, डा. नरेश मैहर, राम प्रकाश पुरवार, जय खत्री, पुरुषोत्तम गुप्ता, दीपक धवन, राजेश पुरवार, रविंद्र पुरवार, अरविंद यादव, रविंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इसके अलावा आटा थानाध्यक्ष शिवगोपाल सिंह द्वारा होली व शबे ए बारात दोनों त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने वाले पुलिस के अधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया गया तथा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।