नौ करोड़ छप्पन लाख की लागत से बनेगा मुहाना-बंधौली संपर्क मार्ग

उरई। अपनी विधानसभा में गड्ढे वाली सड़कों से निजात दिलाने और कई पुलों का निर्माण कराने में अहम भूमिका अदा करने वाले सदर विधायक जिले के विकास की गति को रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर शासन स्तर से उन समस्याओं का निराकरण कराने वाले सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के एक और प्रयास ने ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत शासन द्वारा करोड़ों की सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिससे ग्रामीणों को ऊबड़ खाबड़ सड़कों से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि डकोर ब्लाक के उरई राठ मार्ग और मुहाना से बंधौली तक लगभग सात किलोमीटर के संपर्क मार्ग के नवनिर्माण की शासन ने स्वीकृति दे दी है जो कि लगभग नौ करोड़ छप्पन लाख की कीमत से बनेगा तो वहीं हरदोई गुजर से खनुआ संपर्क मार्ग को भी बनवाने की सहमति दे दी है जो कि लगभग दो करोड़ चौंतीस लाख की कीमत से बनेगा। उन्होंने बताया कि दोनों संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाएंगे। जालौन विधानसभा को विकास के पथ पर ले जाना ही मुख्य उद्देश्य है।