इंस्पेक्टर उदयभान गौतम को स्थानांतरण पर दी विदाई

कोंच। कोंच कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम रहे उदयभान गौतम को जनपद के पुलिस कप्तान डॉ. यशवीर सिंह द्वारा जालौन कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाए जाने पर उनके सहकर्मियों और तहसील के अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी।
कोंच कोतवाली परिसर में एसडीएम अशोक कुमार की अध्यक्षता और सीओ राहुल पांडे व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में संयोजित विदाई कार्यक्रम में कोतवाली स्टाफ ने उदयभान गौतम का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी और उनके कार्यकाल में शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। अधिकारियों ने नई जिम्मेदारी मिलने पर उदयभान गौतम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया। अधिकारियों ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक अनिवार्य प्रक्रिया है लेकिन अधिकारी या कर्मचारी की कार्यशैली उसके व्यक्तित्व की पहचान कराती है। इस अवसर पर गौतम ने कहा कि उन्हें कोंच वासियों का हर कदम पर सहयोग प्राप्त हुआ है और इस सहयोग व अपनत्व को वह हमेशा सहेज कर रखेंगे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, एसएसआई राजेश सिंह, एसआई शफीक अहमद, एसआई प्रवीण कृष्ण मिश्रा, एसआई नरेन्द्र सिंह, हैड मुहर्रिर ललित किशोर त्रिपाठी, एसएचओ एट विनय दिवाकर, एसएचओ कैलिया महेश कुमार, एसएचओ नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।