20 तक शत प्रतिशत टीकाकरण पर दिया जोर

कोंच (पीडी रिछारिया) डीसी मनरेगा ने नदीगांव विकास खंड में आगामी 20 जनवरी तक वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं। शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराए जाने को लेकर उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए।
डीसी मनरेगा अवधेश कुमार दीक्षित ने गुरुवार को विकास खंड कार्यालय नदीगांव में बैठक शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में मौजूद सचिवों और स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वह अपने अपने गांव में जाकर लोगों को कोरोना की वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का कार्य करें। घर घर जाकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन का महत्व समझाएं और लोगों को हर हाल में टीका लगवाने के लिए तैयार करें। उन्होंने समय सीमा का निर्धारण करते हुए 20 जनवरी तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लेने के लिए कहा। बैठक में मौजूद सीएचसी के प्रभारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया ने भी वैक्सीनेशन की गति और तेज करने की बात कही। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विजय बहादुर सचान ने भी शिक्षकों से वैक्सीन के प्रति जन जागरण अभियान चलाने को कहा। इस दौरान एडीओ पंचायत नरेशचंद्र द्विवेदी, सचिव हर्षित गुप्ता, शीलनिधि शुक्ला, पवन कुमार, गंधर्व सिंह, विजय बहादुर सचान सहित कई लोग मौजूद रहे।