उत्तर प्रदेशझाँसीटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
नदीगांव पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को तमंचा सहित दबोचा

कोंच। थाना नदीगांव पुलिस ने रविवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि थाने के उपनिरीक्षक केदार सिंह अपने हमराही कांस्टेबल जितेंद्र सिंह के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बसीठ नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति तमंचा लिए बैठा है।
सूचना पाकर तत्काल ही पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। जब उसकी जामातलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी तमंचा बारह बोह सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए जिसे पकडक़र पुलिस थाना ले आई जहां पर उसने अपना नाम नगोले उर्फ पर्वत पुत्र राघवराम निवासी ग्राम कन्हरी बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जब उसका इतिहास खंगाला तो उसके विरुद्ध पहले से कई मुकदमे दर्ज पाए गए।