उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
भाई का आरोप ! बहन को धमकाया तो लटक गई फांसी पर

कोंच। पिछलेे दिनों ग्राम अटा में एक नाबालिग किशोरी के फाँसी पर लटक कर जान दे देेनेे के मामलेे में मृतका के भाई ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धमकाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भाई का आरोप है कि उक्त दोनों आरोपियों ने उसकी बहन को धमकी दी थी जिसके चलतेे वह फांसी पर झूल गई। जितेन्द्र पुत्र शिरोवन निवासी ग्राम अटा ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अंकित पुत्र अवध किशोर निवासी चिमन दुबे जालौन उसकी चौदह वर्षीय नाबालिग बहन से अक्सर मोबाइल पर बात चीत करता था और उसे धमका रहा था जिसके चलते उसकी बहन ने 10 मार्च को फांसी पर लटक कर जान दे दी। अंकित की मदद गांव अटा के प्रदीप पुत्र शिवप्रसाद तथा उसकी पत्नी अनीता करते थेे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306, 120बी में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।