पत्रकार हरगोविंद निराला की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

एट/जालौन। एक दशक का तक अपनी कलम का लोहा मनवाने वाले पत्रकार हरगोविंद निराला बीती शाम बाइक से ग्राम बोहदपुरा अपनी पत्नी को लिवाने पहुंचे थे जो तीन दिन पूर्व अपनी बहिन वंदना पत्नी जीतू अहिरवार के यहां आयी थी। वहीं पर पत्रकार निराला की संदिग्ध मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार हरगोविंद निराला 37 वर्ष पुत्र सीताराम अहिरवार निवासी धगुवां कलां रोड एट मोटर साइकिल से रविवार की शाम बोहदपुरा अपनी पत्नी को लेने पहुंचे थे। बताया जाता है कि बोहदपुरा निवासी जीतू के साथ रात्रि को खाना खाने के बाद पत्रकार हरगोविंद निराला सहित सभी परिजन सोने चले गये। इसके बाद सोमवार की प्रातः 5 बजे के लगभग जीतू अहिरवार व अन्य लोग पत्रकार हरगोविंद निराला को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज उरई पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीतू अहिरवार ने घटना की जानकारी पत्रकार निराला के परिजनों को बताया कि हरगोविंद की तबियत खराब है आप लोग मेडिकल कालेज उरई में आ जाये। इसके बाद परिजन जब मेडिकल कालेज पहुंच वहां पत्रकार हरगोविंद निराला मृत अवस्था में मिला। बताया जाता है कि पत्रकार के मुंह से फसूकर के साथ ही शरीर नीला पड़ चुका था जिससे संदेह व्यक्त किया जा रहा है पत्रकार की मौत जहर से हो सकती है। हालांकि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पत्रकार निराला की संदिग्ध मौत किन परिस्थितयों के चलते हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जायेगी। समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर नहीं दी गयी थी। पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। घटना के बाद पत्रकार निराला के घर वाले गहरे सदमे में है।