एक लाख और बाइक नहीं लाई मायके से तो घर से निकाल दिया

कोंच। दहेज के भूखे भेड़ियों ने एक बार फिर एक बेटी को दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने के कारण धक्के देकर घर से निकाल दिया। तभी से वह अपने मायके में रह रही है। उसने दहेज लोभियों को तगड़ा सबक सिखाने का भी इरादा कर लिया और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में एफआईआर दर्ज कराई है।
जनपद झांसी के ग्राम एवनी थाना लहचूरा हाल निवास ग्राम बसोव कोतवाली कोंच की रहने बाली उपासना पुत्री रमेश राजपूत ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी शादी 12 मई 2018 को गोविंद सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी संझापुर मोंठ के साथ हुई थी जिसमें उसके पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन कुछ समय बाद ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपए व मोटरसाइकिल की मांग करने लगे जिसपर उसके पिता ने असमर्थता जताई तो ससुराल बालों ने 2 फरवरी 2020 को उसके साथ मारपीट व गाली गलौच करते हुए उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने पिता के घर ग्राम बसोव में रह रही है। इसके बाद 12 मार्च 2021 को उसके पति गोविंद सिंह, जेठ अवध सिंह, ससुर फूल सिंह, सास मुन्नी देवी, जेठानी पूजा देवी पत्नी अवध सिंह और ननद रानी देवी पत्नी राहुल उसके मायके ग्राम बसोव आए और घर में आकर गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। वे बोले कि अतिरिक्त दहेज नहीं दोगे तो उसे जान से मार देंगे। उपासना की तहरीर पर पुलिस ने भादंवि की धारा 498ए, 323, 504, 506 तथा 3/4 डीपी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।