पत्नी के न आने से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर जान दी

माधौगढ़। रेंढ़र थाना के ग्राम कुंवरपुरा निवासी एक युवक कई माह बाद अपने गांव वापस लौटा था। इस दौरान उसकी पत्नी भी अपनी मायके में रह रही थी। गांव वापस लौटने के बाद युवक ने अपनी पत्नी को घर बुलाया पर वह नहीं आई जिसके चलते बीती रात युवक ने फाँसी लगाकर जान दे दी।
ग्राम कुंवरपुरा निवासी वीरेंद्र दोहरे (32 वर्ष) पुत्र शिरोमणि दोहरे अहमदाबाद में पानी पुरी का काम करता है। कई माह बाद वह शिवरात्रि के मौके पर अपने घर लौटा जबकि उसकी पत्नी अनीता कई माह से अपने मायके इटौरा में रह रही है। गांव आने के बाद वीरेंद्र ने पत्नी अनीता को घर आने के लिए कहा पर वह नहीं आई जिसके चलते शुक्रवार रात को परिवार के सभी लोग जब सो गए तब वीरेंद्र ने साड़ी का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह जब परिवार के लोग जागे तो बंद कमरे में युवक का शव झूलता देख उनके होश उड़ गए। मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी गांव आ गई और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।