उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

कोरोना के भय को दरकिनार कर नगर में लगने लगी प्रदर्शनी

उरई/जालौन। देश विदेश में अभी कोविड महामारी का डर पूर्ण रूप से खत्म भी नहीं हुआ कि इस बीच शासन प्रशासन ने कोरोना को हल्के में लेना शुरू कर दिया हालांकि एक अच्छी बात यह है कि अब इस महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन हमें फिर भी काफी हद तक सतर्कता बरतनी होगी तभी हम इस बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं लेकिन प्रदेश में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं इस दौरान लोगों का जनसमूह इस खतरे को लगातार पुनः दोहरा रहा है।
इसी मंथन के बीच जनपद जालौन के उरई शहर में आयोजित होने वाली प्रदर्शनियाँ लोगों की कोरोना महामारी से सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चिंता का विषय बन कर उभर रहा है। और यह देखना होगा कि उक्त विषय में प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए क्या ठोस कदम उठाये हैं और किन मानकों व शर्तों के साथ नगर में प्रदर्शनी लगाई जायेगी। फिलहाल अभी भी लोगों के दिलों में कोरोना का डर बना हुआ है। लेकिन प्रदर्शनी की जगमगाहट पब्लिक के डर को खत्म कर अपनी और आकर्षित करेगी हैं। जिसकी वजह से नगर में लगने वाली प्रदर्शनियों में एक बड़ा हुजुम्मा लगा रहेगा। जहां न तो सोशल डिस्टेंस होगा और न ही कोविड की गाइडलाइनों का पालन। अब सवाल यह बनता है कि इस बीच अगर कोविड-19 एक भी मरीज सामने आता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा क्या प्रदर्शनी आयोजक इसकी जिम्मेदारी लेगा या फिर इस मामले में प्रशासन जवाबदेही करेगा। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button