उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ीजालौनबड़ी खबर

उरई के सौरभ राजपूत बने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के विजेता

उरई/जालौनदेश की राजधानी दिल्ली में एटलस बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट एसोसिएशन की ओर से बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान पाकर सौरभ विजेता बने। इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सौरभ ने अपनी जीत सुनिश्चित की।
बॉडी बिल्डिंग में पहला स्थान पाने वाले सौरभ राजपूत इंद्रानगर के निवासी हैं। सौरभ बताते हैं कि फिटनेस के प्रति युवाओं में क्रेज देखा तो शुरुआती दिनों में जिम खोल दी इसके बाद से खुद को इस काबिल बनाया की किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकें। दिल्ली के आईटीओ राजाराम मेमोरियल में “फर्स्ट तरुण क्लासिक” प्रतियोगिता आयोजित हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में आवेदन किया तो वहां से हिस्सा लेने की अनुमति मिली। इसके बाद 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस प्रतियोगिता के पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए युवाओं ने अपने हिस्सा लिया। दो दिन की इस प्रतियोगिता में वेट कैटेगरी, बॉडी बिल्डिंग, फिजीकल का टास्क चलता रहा। जिसमें करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया। लेकिन अपने कड़े प्रयास से 65 – 70 किलोग्राम में पहला व 5″7 से ऊपर की फिजिक में दूसरी पोजिशन हासिल की। प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले सौरभ का जुनून सातवें आसमान पर है। भविष्य में युवाओं को हेल्थ के प्रति जागरूक कर उन्हें फिट बनाने चाहते हैं और इंडिया के फिटनेस चेलेंज को नए मुकाम पर भी ले जाना चाहते हैं।

Related Articles

2 Comments

  1. Hlo sir mai इनके upar वीडियो लाना चाहता हूं मुझे इनका नंबर चाहिए plz दे
    या मेरा no इन्हें दे
    9310538810

  2. Hlo sir mai इनके upar वीडियो लाना चाहता हूं मुझे इनका नंबर चाहिए plz दे
    या मेरा no इन्हें दे

    9310538810

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button