जिलाधिकारी ने ग्राम सोमई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं निर्माणाधीन तालाब का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मिली खामिया, डॉक्टर मिले अनुपस्थित रोका वेतन

उरई/जालौन। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने सोमवार 12 सितम्बर को विकास खण्ड डकोर के अन्तर्गत ग्राम सोमई में अमृत सरोवर योजना के तहत जिला पंचायत द्वारा बनाये जा रहे तालाब व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अमृत सरोबर तालाब का निरीक्षण करते समय कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त कर अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया कि तालाब की और खुदाई कर चारो तरफ छायादार वृक्ष, रैम्प आदि की व्यवस्थायों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये।
इसके उपरान्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुये डाॅक्टर धनीराम चंदैरिया अनुपस्थित मिले जिस पर उन्होने वेतन रोकने के निर्देश के साथ स्पष्टीकरण मांगा। उन्होने ओपीडी रजिस्टर, प्रसव वार्ड, दवाई भण्डारण कक्ष, दवाई वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण में पाया कि डाॅक्टर धनीराम द्वारा कराया गया प्रसव में बच्चे का वजन कम होने पर उक्त मरीज को रिफर नही किया गया और लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से नदारत रहते हैं। उन्होने कहा कि पूरे प्रकरण की प्राथमिकता पर लेते हुये प्रकरण की जांच की जायेगी दोषी पाये जाने पर उक्त डाॅक्टर के खिलाफ वेतन रोकने के साथ-साथ शासन स्तर से भी कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।
https://youtu.be/KE7-qPDQoAk
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाॅक्टर/कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि परिसर के अन्दर पानी का समस्या आ रही है जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित जिला पंचायत राज अधिकारी व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पानी के लिये एक टंकी रखी जाये ताकि पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध रहे। उन्होने दवाई वितरण कक्ष में रजिस्टर में दवाई का अंकन नही था जिस पर उन्होने संबंधित की फटकार लागते हुये निर्देशित किया कि जो भी दवाई मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही है उसकी संख्या, नाम, रजिस्टर में अंकन करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जो दवाई स्वास्थ्य केन्द्र उपलब्ध करायी जा रही है उसका भी लेखाजोखा रहे। उन्होने परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु कड़े निर्देश दिये। उन्होने कहा कि समस्त स्टाफ यहां बने आवास पर ही निवास करे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने उरई-औरैय्या मार्ग बस स्टैण्ड के लिये झांसी रोड स्वर्गधाम के सामने खाली पड़ी जगह को देखा। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उरई को कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई अनिल बहुगुणा, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उरई विमलापति, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।