उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

महिलाओं को स्वाबलंबी होना अति आवश्यक है – जिलाधिकारी

समूह की महिलाओं को 6 दिवसीय प्रशिक्षण में सिखाये जा रहे आर्थिक बचत के गुर
उरई/जालौन। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा खण्ड विकास कार्यालय जालौन के परिसर में मिशन वन जी पी वन बी सी शखी का प्रशिक्षण 17 फ़रवरी से 22 फ़रवरी 2021 तक चलने वाले कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।
जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित किये गये उत्पादों के स्टाॅलों का अवलोकन किया तथा उपस्थित महिलाओं द्वारा निर्मित किये जाने के संबंध में जानकारी की। जिलाधिकारी द्वारा आल बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जालौन द्वारा विभिन्न उत्पादों के संबंध में उपस्थित समूहों से भी उसके उत्पाद के संबंध में भी जानकारी की। उन्होने इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जालौन द्वारा बी सी शखी के प्रशिक्षण के अवसर पर बी सी शखी महिलाओं के कार्यो के संबंध में बताया कि इस योजना से जुड़कर महिलायें अपना जीवन यापन अच्छे ढंग से कर सकती है तथा अपने घरों में बचत कर आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकती हैं। उन्होने यह भी कहा कि महिलायें अधिक से अधिक इस समूहों में जुड़कर बचत कर सकती हैं। उन्होने यह भी कहा कि बैंकों में जुड़कर आने वाले लोगो को मदद करके काफी बचत कर सकती हैं। उन्होने यह भी कहा कि इस समूह में महिलाओं को जोड़कर इसे बढ़ाये जाने का और प्रयास किये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें यदि प्रशासन की मदद की आवश्यकता होगी तो उसकी मदद की जायेगी। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उसे सीखने एवं पढ़ने हेतु बुक प्रदान किया। इस अवसर पर उपायुक्त स्वरोजगार अशोक कुमार गुप्ता, एलडीएम अनुपम, डीडी नाबार्ड, खण्ड विकास अधिकारी जालौन महिमा विधार्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button