उरई/जालौन।मदारीपुर में स्थित बेनी प्रसाद ज्वैलर्स की दुकान पर ज्वैलरी खरीदने आये महिला पुरूषों ने ज्वैलर्स दुकानदार के साथ टप्पेबाजी कर दी। जिसकी तहरीर दुकानदार ने पुलिस को दी थी। जिनकी खोजबीन में लगी कुठौंद पुलिस ने मंगलवार को चार शातिर अंतर्राज्यीय टप्पेबाजों को मदारीपुर सड़क से बरामद सुदा माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिसका अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश बहादुर सिंह ने खुलासा किया।
बताते चले कि थाना कुठौंद क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर में सागर पुत्र कृष्णमुरारी वेनीप्रसाद ज्वैलर्स के नाम से दुकान किसे है जिस पर कुछ महिला पुरूष ज्वैलरी खरीदने के लिए आये तथा दुकानदार से अंगूठी व ब्रजबाला दिखाने को कहा। तभी दुकानदार ने उक्त लोगों को अ्रगूठी व ब्रजबाला देखने को दिए कुछ देर उपरान्त उन लोगों ने ज्वैलरी पसंद न आने की बात कहते हुए दुकान से निकल गए। उनके जाने के उपरान्त जब दुकानदार ने ज्वैलरी का मिलान किया तो उनमें से तीन अंगूठी जनानी, तीन अंगूठी मर्दानी तथा दो ब्रजबाला जिस पर केएम होलमार्क के गायब थें। जिसकी दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर खोजबीन में लगी कुठौंद पुलिस ने मंगलवार को करीब 10ः55 बजे मदारीपुर सडक से बरामद सुदामाल के साथ विक्रम पुत्र छित्तर निवासी ग्राम नगली थाना एमआई एरिया जनपद अलवर राजस्थान, पप्पू पुत्र पूनिया निवासी ग्राम सालपुर थाना अरावली विहार जनपद अलवर राजस्थान, रोशनी पत्नी पप्पू निवासी गाम शालपुर थाना अरापली विहार जनपद अलवर राजस्थान, मंजू पत्नी विक्रम निवासी ग्राम नगरी थाना एमआई एरिया जनपद अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी तलाशी लेने में उनके पास से 6 अंगूठी, दो ब्रजवाला पीली धातु केएम होलमार्क व एक जोडी झुमकी पीली धातु, चार अद्द मोबाइल आदि सामान बरामद किया।
उपरोक्त ज्वैलरी का वजन 40 ग्राम बताया गया जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 25 हजार आंकी गई। पूछतांछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा स्वीकार किया गया कि सितम्बर माह में हम लोगों ने इसी दुकान में किसी तरह की धोखाधडी कर ज्वैलरी ले गए थें। जिसमें से एक जोडी झुमकी उसी घटना से संबंधित है तथा उन्होनें कहा कि हम लोग धर्मेन्द्र पुत्र रामकुमार निवासी जनपद नोहा हरियाणा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, राजस्थान व अन्य राज्यों की छोटी-छोटी जनपद व कस्वों में जाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते है। गिरफ्तार किए गए अभ्यिुक्तों के बारें में एएसपी द्वारा बताया गया है कि उक्त लोगों के विषय में अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है। इस मौके पर अरूण कुमार तिवारी थानाध्यक्ष कुठौंद, उपनिरीक्षक गोकुल सिंह, कां. प्रदीप सिंह, का. शिवम, महिला का. शांतिदेवी, महिला का. रागिनी देवी आदि लोग मौजूद रहे।