उरई/जालौन। उप कृषि निदेशक जालौन स्थान उरई आर के तिवारी द्वारा अवगत कराया गया है कि उ० प्र० सरकार द्वारा कृषि में प्रशिक्षित युवाओं की सेवा का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में 1 जिसमें 7 ग्रामीण क्षेत्र हेतु एवं 2 शहरी क्षेत्र हेतु कुल 9 एग्री जंक्शन केन्द्र की स्थापना का लक्ष्य जनपद जालौन को निर्धारित हुआ हैं। एग्री जंक्शन केन्द्र के द्वारा एक स्थान पर बीज, उर्वरक, कीटनाशी, लघु कृषि यंत्र की विक्री एवं तकनीकी जानकारी कृषकों को उपलब्ध रहेगी। एग्री जंक्शन केन्द्र की स्थापना हेतु ऐसे इच्छुक कृषि स्नातक जिनकी उम्र 40 वर्ष से अनाधिक, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं को 05 वर्ष की छूट अधिकतम, आवेदन कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले हैं, उन्हें वरीयता दी जायेगा। इच्छुक कृषि स्नातक अपना आवेदन पत्र 18 फरवरी 2021 तक उप कृषि निदेशक कार्यालय, बोहदपुरा जालौन रोड उरई में जमा कर सकते हैं। योजना अंतर्गत बीज, कीटनाषक, उर्वरक विक्री लाइसेंस निःशुल्क प्रदान किये जायेगें एवं बैंक द्वारा 12 दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। जनपद स्तरीय कमेटी द्वारा चयनित लाभार्थी द्वारा वन स्टाप शाप की स्थापना हेतु 3 लाख 50 हजार रुपये बैंक से ऋण लिया जायेगा तथा 50 हजार रुपये की स्वयं की पूॅंजी लगानी होंगी। बैंक से लिये गये ऋण पर 3 वर्ष तक अग्रिम व्याज पर 5 प्रतिशत अनुदान की धनराषि 42 हजार रुपए योजना से दी जायेगी।