उरई/जालौन। मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश शाखा जनपद जालौन द्वारा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से जनपद में आए शिक्षकों की पदस्थापना हेतु आयोजित काउंसलिंग के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। उक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शासन व विभाग द्वारा प्रेषित निर्देशों के क्रम में जनपद जालौन में 10 व 11 फरवरी को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आए हुए अध्यापकों की काउंसलिंग करवाई जा रही है जिसको लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश शाखा जनपद जालौन यह मांग करता है कि विद्यालय आवंटन हेतु आयोजित काउंसलिंग में पूर्ण पारदर्शिता बरतने के साथ ही मांग करता है कि विद्यालय आवंटन हेतु आयोजित काउंसलिंग में जिन विद्यालयों को विकल्प के रूप में खोला जाना है उनकी सूची अविलंब चस्पा करा दी जाए जिससे शिक्षक व शिक्षिकाओं को अपने निवास स्थान से विद्यालय की दूरी के हिसाब से विकल्प चुनने में आसानी रहे साथ ही जनपद में आए हुए अध्यापकों की संख्या में 5 अतिरिक्त रिक्तियों को जोड़ते हुए विद्यालयों की सूची प्रकाशित की जाए इसके अलावा विद्यालयों की सूची व उनके व्यक्त या भरे जाने की अद्यतन स्थिति को प्रोजेक्टर के माध्यम से ऐसे स्थानों पर प्रदर्शित किया जाए जहां से सभी अभ्यार्थियों से आसानी से एक साथ देख सके अभ्यर्थियों को अपने विद्यालय का विकल्प चुनने हेतु यथासंभव पर्याप्त समय दिया जाए एवं अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुसार टी सी 2 दिसंबर 2019 के प्रस्तर 15 में अंकित निर्देशों का अनुपालन करते हुए ऐसे शिक्षक शिक्षिकाएं जिनके पति या पत्नी सेना में कार्यरत हैं उन्हें उनके अनुसार ग्राम पंचायत में स्थानांतरण हेतु विद्यालय विकल्प चुनने हेतु वरीयता दी जाये।