कोंच/जालौन। सर्किल के थाना कैलिया प्रभारी महेश कुमार ने दलबल के साथ थाना क्षेत्र के कई गांवों में पैदल गश्त किया और ग्रामीणों में सुरक्षा का ऐहसास कराया। उन्होंने ग्रामीणों से भी बात की और उनकी दिक्कतों के बाबत जानने का प्रयास किया। एसएचओ महेश कुमार ने कहा है कि पुलिस हर समय लोगों के साथ खड़ी है और नागरिकों की सुरक्षा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा, अगर कोई गुंडई करता है तो पुलिस को सूचना दें उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस दौरान एसआई राकेश कुमार यादव, सुनील कुमार सैनी, सतेंद्र कुमार, ऋषि कुमार आदि मौजूद रहे।