माधौगढ़/जालौन।मंगलवार को तहसील समाधान दिवस में रामवीर पुत्र छोटे लाल निवासी तोर ग्राम पंचायत सोप्ता ने उपजिलाधिकारी शालिकराम को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी। रामबीर का कहना है कि साहब गरीब व भूमिहीन मजदूर हूँ हमारी पत्नी सावित्री देबी का प्रधानमंत्री आवास योजना में क्रमांक 64 में नाम था लेकिन सचिव ने हमारी माली हालत खराब होने के कारण सेवा न कर सका तो सचिव साहब ने नामांकन सूची से मेरा नाम ही हटा दिया सचिव ने 20 हजार रुपये की मांग की थी। गरीबी में पांव लटके होने कारण मजदूर नजराना ना दे सका। इस प्रकार की स्थिति देख गरीब ने उपजिलाधिकारी शालिकराम को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी है जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने गरीब को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।