उरई/जालौन। आज दिन मंगलवार को कालपी रोड स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल उरई में एक प्रेसवार्ता आयोजित की। जिसमें बताया गया की जयपुरिया स्कूल को 12वीं तक की सीबीएसई की मान्यता मिल गई है। अब जिले के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से एकेडमी के वीणा मैम, प्रिंसिपल शांतिमोय दत्ता, चेयरमैन आशिक हुसैन, मैनेजिंग डायरेक्टर वेकार हुसैन मौजूद रहे। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल शांति मोय दत्ता ने खुशी जाहिर करते हुए अवगत कराया कि हमारे विद्यालय सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल जिसकी प्रदेश व देश में विभिन्न शाखाएं हैं जिस पर उरई शाखा को सीबीएसई की मान्यता प्राप्त हो गई है। जयपुरिया का यह स्कूल जनपद जालौन के उरई शहर में 2018 में प्रारंभ हुआ था। जोकि जयपुरिया संस्थान की शिक्षा प्रणाली का पूर्ण रूप से अनुसरण करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने एवं उनके सर्वांगीण विकास की ओर हमेशा तत्पर रहा है। हमारा विद्यालय लॉक डाउन की अवधि में भी बच्चों को वीडियोस एवं ऑनलाइन माध्यमों से शिक्षा प्रदान करती रही। इसके अतिरिक्त यहां बच्चों के विभिन्न एक्टिविटीज प्रतियोगिताएं जैसे समर कैंप और जयपुरिया कॉरपोरेट ऑफिस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं जैसे क्रेसेंडो में भी भाग लिया जहां पर बच्चों ने कला और शिक्षा के स्तर पर अपना हुनर दिखाया। यहां बच्चों ने पढ़ाई के अतिरिक्त खेलकूद व्यायाम कला और संगीत का भी प्रशिक्षण ऑनलाइन प्राप्त किया। अब हम अपने उद्देश्य को जिसके तहत उरई शहर में एक बेहतर शिक्षा प्रदान करना चाहते थे को सुचारू रूप से पूरा कर पाएंगे और आने वाले समय में हमारे स्कूल के छात्र और छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में अपने समाज और उरई शहर का नाम रोशन करते हुए एक सफल कैरियर की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बच्चों का विद्यालय परिसर में पुनः स्वागत करने के लिए पूर्णतः तैयार है जिसने विद्यालय को पूर्णतया सुरक्षित बनाने की सारी व्यवस्था की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) युक्त एक व्यापक निर्देश जारी किया है। प्रशंसित एक्सपर्टस फ़ॉर हेल्थ एंड सेफ्टी के सहयोग से जयपुरिया कॉरपोरेट ऑफिस नई दिल्ली हमारे द्वारा पालन किए गए विस्तृत व्यापक एसओपी बनाए गए हैं। जयपुरिया समूह सन 1945 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जयपुरिया समूह के लखनऊ नोएडा जयपुर और इंदौर में चार प्रबंधन संस्थान है और वर्तमान समय में देशभर में के जी से 12 तक के 32 स्कूल चल रहे हैं जिसमें 30000 छात्र 3000 से अधिक शिक्षक है समूह का संस्थागत विकास मिशन और विचार शैक्षिक प्रयासों की गुणवत्ता और प्रसार को लगातार उन्नत करना और बढ़ाना है।