उरई/जालौन। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसी उद्देश्य को लेकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उरई में योग विशेषज्ञ राजदीप सिंह परमार द्वारा एक घंटे का योग शिविर लगाया गया। इसमें योग प्रशिक्षक अजय कुमार गुप्ता एवं अरविंद नामदेव भी शामिल रहे। जिसमें विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने योगाभ्यास किया और योग द्वारा होने वाले लाभ जाने। योग विशेषज्ञ राजदीप सिंह परमार ने योग साथ-साथ स्वास्थ्य रहने के लिए टिप्स भी दिये गये। प्रधानाचार्य प्रकाशचंद्र त्रिपाठी ने पूरे मनोयोग से योगाभ्यास को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही उपयोगी बताया। ओमप्रकाश उदैनिया ने योगाभ्यास के आयोजन छात्रों को योग के विषय और इसके महत्व को समझाने के लिए पूरी सजगता के प्रश्न किये जिसके समुचित उत्तर योग विशेषज्ञ राजदीप सिंह परमार द्वारा छात्रों के भविष्य के लिए दिये गये। चूंकि योग वर्तमान में नई पीढ़ी के लिए रोजगार परक भी एक विषय के रूप में मान्य किया गया है। इससे छात्रों का भविष्य आर्थिक क्षेत्र में भी उज्जवल बनेगा। योगाभ्यास के दौरान शिक्षक सीताराम शुक्ला, विजय कुमार सक्सेना, मनोज तिवारी के साथ ही छात्रों में संतोष कुमार, प्रथम गुप्ता, प्रिंस राजपूत, तनुष कौरव, आर्यन सोनी सहित आदि छात्र मौजूद रहे।