जालौन। नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। शांतिभंग की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी पड़ैया में सीसी रोड का निर्माण चल रहा है। सीसी सड़क के किनारे गांव के गंदे पानी को निकालने के लिए किनारे पर नाली का भी निर्माण किया जा रहा है। लेकिन गांव के देवेंद्र नाली निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। जिसके चलते सीसी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जबकि गांव के अन्य लोग नाली निर्माण के लिए तैयार हैं। गांव के लोगों का कहना है कि नाली यदि बन जाती है तो गांव का पानी आसानी से बाहर निकल जाएगा और गांव में जल भराव की समस्या भी दूर हो जाएगी। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह देवेंद्र को समझाना चाहा तो देवेंद्र व अन्य ग्रामीणों के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता हुआ देख ग्रामीणों ने विवाद की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में एक पक्ष से देवेंद्र और दूसरे पक्ष से चंद्रभान, नंदकिशोर, मुन्नीलाल, रज्जन, मायाराम, बसंतलाल, राजेश, बंटू, दीपचंद्र व काशी प्रसाद के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर चेतावनी दी कि यदि वह शांतिभंग की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।