कोंच/जालौन।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड नदीगांव की आवश्यक बैठक बीआरसी कनासी पर जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला मंत्री नरेश निरंजन के विशिष्ट आतिथ्य एवं ब्लॉक मंत्री हरपाल यादव के संचालन में संपन्न हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि ब्लॉक नदीगांव के अध्य्क्ष कृष्णकांत बाजपेयी ने अपने प्रतिकूल स्वास्थ्य के चलते संगठनात्मक गतिविधिओं को गतिमान रखने के लिए ब्लॉक नदीगांव का कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक मंत्री प्रेमचंद्र निरंजन को घोषित करने की संस्तुति संगठन के संविधान में वर्णित अध्यक्ष के अधिकार के अंतर्गत की। जिसे आधार मानकर ब्लॉक नदीगांव का कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेमचंद्र निरंजन को नियुक्त किया गया है। जिससे संगठनात्मक गतिविधिओं को नयी ऊर्जा मिल सके। उन्होंने कहा, युवाओं को संगठन में नई जिम्मेदारी भी दी जा रही है जिससे संगठन नए आयाम स्थापित कर सके। इस दौरान जिला कार्यकारिणी के नृपेंद्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह, उपवन कुमार सिंह, ब्लॉक जालौन के अध्यक्ष लालजी पाठक, ओम प्रकाश निरंजन, अखिलेश व्यास, महेशचंद्र निरंजन दिरावटी, अभिषेक गोस्वामी, संदीप, भरत, नीतेश, अजय सिंह, राजेश निरंजन, सर्वेश नायक, अनुराग निरंजन, श्यामसुंदर वर्मा, राजीव शुक्ला, इंद्रपालसिंह गुर्जर, मुहम्मद सकेब, प्रेमनारायण निरंजन, रामराजा जादौन, सौभाग्य टीहर उपस्थित रहे।