माधौगढ़/जालौन।शुक्रवार को माधौगढ़ तहसील के ग्राम सिरसा दो गढ़ी में 25 दिसंबर 2020 को ग्राम विकास पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसा दो गढ़ी में प्रबंध समिति की बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता दूधाधारी महाराज ने की बैठक में कार्यकारिणी के प्रबंधक जीत सिंह व उप प्रबंधक धीर सिंह उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह सचिव राजकुमार सिंह आदि समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें कार्यकारिणी के प्रबंधक जीत सिंह ने अपने स्वास्थ्य खराब होने के कारण प्रबंधक पद से इस्तीफा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें अध्यक्ष श्री श्री 1008 दूधाधारी महाराज ने उनके इस्तीफे को स्वीकार किया और समिति के सामने प्रबंधक का इस्तीफा रखा। जिसमे अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी ने विचार विमर्श किया और इस्तीफा मंजूर किया। इसके बाद बैठक में श्री केपी सिंह ने अपना प्रबंधक पद पर प्रस्ताव रखकर दावेदारी पेश की। जिसमें अध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। और प्रबंधक पद के उम्मीदवार श्री कृष्ण पाल सिंह उर्फ केपी सिंह पुत्र स्व श्री वीरभद्र सिंह का प्रस्ताव स्वीकार किया और उन्हें प्रबंधक पद पर नियुक्त किया गया। जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की सहमति दर्ज की गई और इन्हें निर्विरोध प्रबंधक बनाया गया।