– जनपद में पर्यटन के विकास की संभावनाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश उरई/जालौन। मंडलायुक्त झांसी श्री सुभाष चंद्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट के वार्षिक निरीक्षण के तहत में कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों से जनपद में शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में समीक्षा की। उन्होंने जनपद में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन विकास पर जोर देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पचनदा को पर्यटन के रूप में बढ़ाया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की तथा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलों में लंबित मामलों के संबंध में जानकारी की जिस पर लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने कहा कि जैसे खेतों की खतौनी होती है वैसे घरों की जांच को घरौनी कहा जाता है। उन्होंने ड्रोन द्वारा घरों के जांच के संबंध में भी जानकारी की जिस पर बताया गया कि कुछ तहसीलों में अभी कार्य अवशेष है जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में शीतकालीन भ्रमण के दौरान कार्यालयों का निरीक्षण किया जाए तथा नजारत द्वारा भवन के निर्माण का कार्य, गाड़ियों के मांग के संबंध में पत्र, राजस्व वसूली तथा गौशालाओं की व्यवस्था आदि के संबंध में भी निर्देश दिए।
मंडलायुक्त द्वारा विधान सभा वोटर लिस्ट के तैयारियों की भी समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होंने वोटर लिस्ट संशोधन अभियान के तहत निर्देशित किया कि सभी बीएलओ आगामी 13 दिसंबर को सभी बूथों पर मौजूद रहेंगे जो मतदाता अपना वोटर लिस्ट में जो भी संशोधन कराना चाहे वह बूथ पर जाकर बीएलओ से संपर्क कर संशोधन करा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ईआरओ नेट पर जाकर प्रत्येक नागरिक वोटर लिस्ट पर अपना नाम देख सकता है। उन्होंने इस संबंध में कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियों को सभी पोलिंग बूथों पर बीएलए तैनात करना चाहिए जिससे पारदर्शिता बनी रहे। इसके उपरांत मंडलायुक्त द्वारा दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा छह लाभार्थियों को ट्राई साइकिल प्रदान की तथा प्रत्येक लाभार्थी से उन्हें शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में भी पूछताछ की।
तदोपरांत मंडलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अभिलेखागार (राजस्व) कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा वहां लगे फायर सिलेंडर के बारे में भी पूछताछ की कि यह क्रियाशील है या नहीं। उन्होंने वहां के रखरखाव आदि के संबंध में भी देखा तथा कहा कि राजस्व रिकार्डों पर स्टीकर लगाए जाएं और राजस्व रिकार्डों के साफ सफाई तथा व्यवस्थित ढंग से रखा जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर कोर्ट के बाहर कूड़ा पड़ा देखकर निर्देश दिया कि अविलंब सफाई कराई जाए। उन्होंने कार्यालय न्यायालय, सहायक महानिरीक्षक निबंधन का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहां के स्टाफ की भी जानकारी की जिस पर बताया गया कि केवल एक ही स्टाफ है वह भी संविदा पर है तथा उन्होंने कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर रूम का भी निरीक्षण किया तथा प्रतिदिन आने वाली रिपोर्टों की भी जानकारी की। उन्होंने गार्ड रूम के सामने साफसफाई के अभाव पर नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए तथा अवगत कराया कि यहां के लोग मास्क का प्रयोग कम कर रहे हैं। कोरोना के प्रति लापरवाही घातक है। सभी को मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर सत्येंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।