कदौरा/जालौन। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सुविधा शुल्क की मांग करने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
ब्लाक क्षेत्र के ग्राम गढ़ा के ग्राम प्रधान की मौत विगत कुछ माह पूर्व हो गई थी तब से ग्राम विकास अधिकारी वैभव कुमार की मनमानी चल रही है। ग्रामीणों सुमित नारायन, रेखा, सुनीता, अनिल कुमार, सियारानी आदि लोगों ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उक्त लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए स्वीकृत हो गए थे लेकिन प्रधान की मौत के बाद ग्राम विकास अधिकारी ने उनके नाम लिस्ट से काट दिए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह बीस हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं और जो सुविधा शुल्क दे देता है उसे लाभ मिल जाता है। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि जांच के बाद उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।