उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

कालपी तहसील में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मात्र 42.5 प्रतिशत ही हुआ मतदान

कालपी/जालौन कालपी तहसील क्षेत्र में कडी़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्नातक चुनांव में कुल 2435 मतदाताओं में से कुल 1035 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये पूरे तहसील क्षेत्र में 42.5 प्रतिशत मतदान हुआ।
मंगलवार की सुबह कालपी तहसील क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्नातक चुनांव समपन्न हुआ। कालपी नगर पालिका परिषद कालपी बूथ पर भाजपा के पूर्व विधायक डा० अरूण मैहरोत्रा ने अपनी पत्नी डा० सीमा मैहरोत्रा के साथ मताधिकार का प्रयोग किया तथा कालपी में तकरीबन 49.3 प्रतिशत वोट डले जिसमें कुल 515 में से 171 पुरूष व 83 महिलाओं कुल 254 वोट डले। पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रभू दयाल मुस्तैद दिखे तथा पूरे तहसील क्षेत्र में 42.5 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित, सुरजीत सिह, दिनेश चौधरी, भारत सिंह यादव, रविन्द्र सिंह, सुनील गुप्ता, बाबू सिंह यादव, सतेन्द्र सिंह, हर्षित पुरवार, विपिन पुरवार, वैभव विश्नोई आदि भाजपा की ओर से मुस्तैद दिखे। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से समर सिंह गुडडू, विजय कुशवाहा, अजहर बेग, हरमोहन सिंह, मलखान सिंह यादव, इरशाद खान, अजमत खान, अजहर बाबा, अरविन्द यादव, जैनुल आब्दीन आदि मुस्तैद रहे।वही तहसील क्षेत्र के जोनल अधिकारी उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक आर.पी. सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, रवि मिश्रा, योगेश पाठक, कमल किशोर, अशोक कुमार, गजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र दीक्षित आदि बड़ी सख्यां में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा। वही कदौरा संवाददाता के अनुसार ब्लॉक कदौरा कार्यालय में बनाए गए। बूथ में 880 में 276 वोट पड़े सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने बताया कि स्नातक चुनाव में वोट डालने आने वालों का पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्क्रीनिंग कराई साथ ही सेनेटाइज के बाद अंदर बूथ के अंदर जाने दिया गया इस मौके पर पुलिस फोर्स तैनात रहा है।
👉 तीन बूथ पर केवल 39 प्रतिशत मताधिकार का हुआ प्रयोग
जालौन। मंगलवार को हुए विधान परिषद के विधायक पद के लिए मतदान के लिए नगर में 3 बूथ बनाये गये थे। मतदान के दौरान 39 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है।
एमएलसी के चुनाव के दौरान मंगलवार को मतदान हुआ। तहसीलदार कार्यालय में बने बूथ संख्या 179 पर 400 में 190 तथा बूथ संख्या 180 के 429 मतदाताओं में 216 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्रामीण क्षेत्र के 769 मतदाताओं के लिए क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर 223 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 1598 मतदाताओं में 629 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवश्यक नियमों का पालन किया गया तथा मतदान करने आने वाले मतदाताओं का तापमान चैक करने के साथ तथा सैनेटाइजर लगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button