उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

उरई। दिन बुधवार 19 फरवरी 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शोभायात्रा निकली गई। यह शोभायात्रा दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण से प्रारंभ होकर टाउन हॉल उरई में संपन्न हुई l

शोभा यात्रा का शुभारंभ परिषद के पूर्व कार्यकर्ता सुभाष पिंडारी उरई न्यायिक मजिस्ट्रेट पांडे जी, प्रांत सह मंत्री चित्रांशु, विभाग प्रमुख डॉ.नमो नारायण, संगठन मंत्री प्रांजुल एवं नगर अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र यादव द्वारा भव्य रथ पर सवार छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिरूप छात्र को माल्यार्पण कर ढोल -नगाड़े के साथ शुभारंभ किया गया l

यात्रा की शुरुआत में मॉर्निंग स्टार स्कूल के छात्र छात्राओं ने घोष के साथ किया। यह शोभायात्रा दयानंद वैदिक कॉलेज से प्रारंभ होकर माहिल तालाब एवं मच्छर चौराहा होते हुए टाउन हॉल पर संपन्न हुई जहाँ विभाग प्रमुख डॉ. नमो नारायण ने छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं के समक्ष मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन परिचय एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके त्याग, समर्पण एवं प्रगतिशील नीतियों पर चर्चा कर  उनके कुशल नेतृत्व क्षमता से प्रेरणा लेने की बात कही l

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित में उनके व्यक्तित्व विकास हेतु हमेशा से महापुरुषों की जयंतियों  पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने हेतु विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है ताकि विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास हो सके l उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज को महान मराठा योद्धा, कुशल प्रशासक, कुशल रणनीतिकार, छोटी उम्र से ही असाधारण नेतृत्व क्षमता, न्यायप्रियता, दूरदर्शी नेतृत्व एवं उनकी  धार्मिक सहिष्णुता की बात बताई तथा कहा कि आने वाली पीढियां के लिए शिवाजी का मूल्य, दूरदर्शी नेतृत्व तथा स्वराज की अदम्य भावना हमेशा यादगार के रूप में बना रहेगा l

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के शोभा यात्रा कार्यक्रम के इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, शिशु मंदिर एवं डीवीसी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान प्रान्त सहमंत्री चित्रांशू सिंह, विभाग प्रमुख डॉ नमो नारायण, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, विभाग संगठन मंत्री प्रांजुल, जिला सह संयोजक सहयोग नामदेव, अमन पंडा, अमन, सूर्यांश, नितिन, ओम, ऋषभ समेत विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button