गुटखा और पान मसाला की नहीं रुक रही कालाबाजारी

बेनीगंज। छोटे कस्बों में पान मसाला की कालाबाजारी करने वाले बेखौफ नजर आ रहे हैं वहीं डिस्ट्रीब्यूटर सादा पान मसाला व तंबाकू वाले मसाले की जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं थोक दुकानदारों की ओर से महंगा दिए जाने से फुटकर वाले भी ग्राहकों से मनमाना दाम वसूल रहे हैं जब से लॉकडाउन की अफवाह उड़ी है, तब से खाद्य पदार्थों के अलावा पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं मौके का फायदा थोक और फुटकर दुकानदार मिलकर उठा रहे हैं बाजार के सूत्र बताते हैं कि कंपनी की ओर से दाम नहीं बढ़ाए गए हैं और कहीं आपूर्ति में बाधा भी नहीं है, मगर थोक दुकानदार 130 रुपये का माल 180 रुपये और दो सौ रुपये का माल तीन सौ रुपये तक बेच रहे हैं वहीं फुटकर दुकानदार सड़क किनारे खोखे वाले दो रुपये वाला पान मसाला चार रुपये में दे रहे हैं पूछे जाने पर बताते हैं कि ऊपर से महंगा मिला हमारी मजबूरी है इस कालाबाजारी पर प्रशासन व विभागीय अफसरों की नजर नहीं है पिछले साल कोरोना काल में भी थोक व फुटकर दुकानदारों ने जमकर फायदा उठाया था जबकि खाद्य पदार्थों के जनपद के जिम्मेदारों का कहना है खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं के भंडारण की अनुमति नहीं है इसकी कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके लिए टीमें बनाकर चेकिग की जाएगी पर जमीन पर ना तो कोई जिम्मेदार चेकिंग करते नजर आता है और ना ही किसी भी छोटे बड़े दुकानदार एजेंसी संचालक को दंडित करते मामला राम भरोसे होने के चलते छोटा आम गरीब आदमी ठगा जा रहा है।