उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरलखनऊ

तेज धमाके से उड़ा दो मंजिला मकान, एक की मौत-कई घायल, रेस्क्यू में जुटे जवान

अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगलाभारी गांव में शनिवार शाम चार बजे एक बड़ी घटना सामने आई है। एक मकान में अचानक हुए विस्फोट से एक लड़की की मौत हो गई और छह से अधिक संख्या में लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। विस्फोट कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। विस्फोट से दो मंजिला मकान ढह गया है। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई है। पुलिस बल के साथ फायर कर्मी राहत और बचाव में लगे हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार थाना पूराकलंदर क्षेत्र के पगलाभारी गांव में आटा चक्की चलने वाले के मकान में विस्फोट से एक की मौत व कई लोग जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक अभी तक इस घटना में आधा दर्जन लोगो को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गांव में सीएफओ एमपी सिंह, अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा व अन्य पुलिस कर्मी तथा अग्निशमन कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिले से आईजी और एसएसपी भी मौके पर रवाना हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button