सेकंड फीडर में बदलीं गईं 21 लाख कीमत की पांच वीसीबी मशीनें
वीसीबी मशीनें बदलने को लेकर बंद रही आराजी लेन पावरहाउस की सप्लाई

कोंच (पीडी रिछारिया)। गर्मी की बढ़ती तपिश के बीच नागरिकों को शट डाउन, ब्रेक डाउन, ट्रिपिंग जैसी अनावश्यक कटौतियों से महफूज करने की दिशा में आगे बढ़ रहे बिजली विभाग ने मंगलवार को नगर के आराजी लेन स्थित सेकंड फीडर पावर हाउस पर वीसीबी मशीनें बदलने का क्रम जारी रखा जिसके चलते उक्त पावरहाउस से जुड़े सभी फीडरों की सप्लाई ठप्प रही।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने हालांकि बिजली बंद रहने का शेड्यूल मंगलवार की सुबह 9 से लेकर देर शाम करीब 7 बजे तक का जारी किया है लेकिन जैसा कि सोमवार को भी हुआ, कटौती की समय सीमा दो चार घंटे और बढ़ सकती है। अधिकारियों ने बताया कि पांच सर्किट ब्रेकर मशीन (वीसीबी मशीनें) बदलने का काम चल रहा है। कार्य प्रगति पर होने के चलते पूरे दिन सेकंड फीडर से जुड़े मोहल्ला भगत सिंह नगर, तीतरा, इमलौरी, नदीगांव और सामी इलाकों की विद्युत आपूर्ति बंद रही। एसडीओ अनुरुद्ध कुमार मौर्य के निर्देशन में और अवर अभियंता अंकित साहनी की देखरेख में बिजली विभाग के संविदा कर्मी सूरज प्रसाद, केके पटेल, सूरज कुशवाहा, संदीप झा, अभिषेक, सरमन, सनी, विक्रम, हरीशंकर, गब्बर, उमेश आदि गर्मी और कड़ी धूप में उक्त वीसीबी मशीनें बदलने में लगे रहे। अवर अभियंता ने बताया कि करीब 21 लाख रुपए कीमत की ये पांच मशीनें बदली गईं हैं जिससे अब गर्मी और ओवरलोड के चलते बार बार होने वाली लाइन ट्रिप की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्मी शुरू होने से पहले ही नई मशीनें लग जाने से अब विद्युत आपूर्ति भी बेहतर मिल सकेगी। इससे पहले वर्ष 2015-16 में ये मशीनें बदली गईं थीं।