फॉलोअप ! आज भी चालू नहीं हो पाया 8 एमबीए का खराब ट्रांसफार्मर

कोंच। कोंच उरई रोड पर नहर के पास स्थित 33/11 केबी उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हो पाने से लड़खड़ाई हुई है। संबंधित कंपनी के इंजीनियरों द्वारा की गई टेस्टिंग में गड़बड़ी पकड़ में नहीं आ सकी है जिसकी रिपोर्ट उन्होंने कंपनी को भेजी है। माना जा रहा है कि कंपनी और बड़े इंजीनियर को भेज कर फॉल्ट दिखवाएगी। इधर, गुरुवार को आया नया 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर हालांकि प्लिंथ पर फिक्स कर दिया गया है लेकिन उससे अभी सप्लाई चालू नहीं हो पाई है। बताया गया है कि अभी उसे गर्म किया जा रहा है, ठंड अधिक होने की वजह से गर्म होने में देरी लग रही है।
उरई रोड स्थित 33/11 केबी विद्युत उपकेंद्र पर एक के बाद एक खराब हुए दो बड़े ट्रांसफार्मरों के कारण कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति लड़खड़ा गई है। जिससे कोंच फर्स्ट और सैकंड के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है और शेड्यूल के मुताबिक विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। पिछले दो दिनों से 8 एमवीए के खराब हुए ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के लिए कंपनी की तकनीकी टीम यहां डेरा जमाए टेस्टिंग में जुटी हुई है। लेकिन कहां गड़बड़ी है, ये उनके पकड़ में नहीं आया है। हालांकि अभी इसकी और टेस्टिंग के लिए कंपनी एक्सपर्ट भेज सकती है क्योंकि कोई बहुत ही माइनर फॉल्ट बताया जा रहा है। गुरुवार को आया 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर चढ गया है लेकिन अभी तक चालू नहीं हो पाया है। अब इसके शनिवार को ही चालू हो पाने की संभावना जताई जा रही है। एसडीओ विद्युत अनुरुद्ध मौर्य का कहना है कि ट्रांसफार्मर अभी गारंटी पीरियड में है। कंपनी की तकनीकी टीम फॉल्ट ढूंढने में असफल रही है, उसने कंपनी के उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। फिलहाल, अभी नए की डिमांड नहीं भेजी गई है।