स्वीप कार्यक्रम के तहत जलाए गए छह हजार मतदीप, मतदाताओं को किया जागरूक

कोंच। स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को कस्बे के सरोजिनी नायडू पार्क में छह हजार मतदीप जलाकर मतदाताओं को मतदान आवश्यक रूप से करने के लिए जागरूक किया गया।
एसडीएम अतुल कुमार की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में छह हजार मिट्टी के दीपक जलाए गए जिनका मकसद आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने का है। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। एसडीएम ने कहा कि समूचे तहसील में ग्यारह हजार दीपक जलाए जाने का लक्ष्य रखा गया था जिसे शत प्रतिशत पूरा किया गया है। योजना के तहत और भी कई कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।
इस दौरान नगर पालिका में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदीप जलाए गए जिसमें ईओ पवन किशोर मौर्या ने लोगों से कहा कि 18 वर्ष के जो युवा हो चुके हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वा लें, अन्य को भी जागरूक करें। इस दौरान तहसीलदार अभिनव तिवारी, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, एडीओ पंचायत नरेश दुबे, देवेंद्र निरजंन, जीवन बाबू, आशुतोष चौहान, आरआई सुनील कुमार, प्रेमा मिश्रा, पूनम यादव, अनुराधा आदि मौजूद रहे।